The 17th century monument Taj Mahal, which was recently in news for being taken off a Yogi Govt tourism brochure, has made a quiet entry into UP government's big investment plan early next year.The Yogi's government, in its brochure prepared for UP Investors' Summit 2018, has shown the Taj Mahal and its connectivity to the rest of the state through expressways as one of the key reasons to invest here. Watch this video for more details.
ताज महल राज्य सरकार के यूपी पर्यटन की बुकलेट के बाहर होने की खबर हाल ही में सुर्खियां बनी थी। इस मामले को लेकर योगी सरकार की काफी आलोचना भी हुई थी। हालांकि सरकार को अब यूपी में निवेशकों को रिझाने के लिए उसी ताज महल का सहारा लेना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार अगले साल यूपी इन्वेस्टर्स मीट कराने जा रही है। इस मीट के लिए बनवाए गए बुकलेट में ताज महल को जगह दी गई है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |